🌙 अंधेरे में दिखेगी उम्मीद की रौशनी – “GlowCow” Reflective Belt Mission शुरू
Phulera (Rajasthan):
बरसात और रात के समय सड़कों पर बैठी गायें आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। ये मासूम प्राणी अक्सर सूखी जगह की तलाश में सड़कों पर आ जाती हैं, लेकिन अंधेरे में वाहन चालकों को दिखाई नहीं देतीं — जिससे कई बार गंभीर हादसे हो जाते हैं।
इन्हीं हादसों को रोकने और पशु सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से Proton Education Trust, Phulera ने एक संवेदनशील और अभिनव अभियान शुरू किया है — “GlowCow” Reflective Belt Mission।
🔸 इस मुहिम के अंतर्गत गायों के गले में विशेष रिफ्लेक्टिव बेल्ट बांधी जा रही है, जो रात में वाहन की रोशनी पड़ते ही चमकने लगती है। इससे वाहन चालक दूर से ही गाय की उपस्थिति पहचान सकते हैं और दुर्घटना से बचाव हो सकता है।
🌟 GlowCow अभियान के उद्देश्य:
✅ सड़कों पर घूम रही गायों की सुरक्षा
✅ वाहन चालकों को पूर्व संकेत
✅ सड़क हादसों में कमी
✅ समाज में पशु-प्रेम और जागरूकता का विस्तार
🙏 आप कैसे जुड़ सकते हैं?
🔹 गायों के गले में Reflective Belt बांधवाने हेतु सहयोग करें
🔹 स्वयंसेवक बनकर मुहिम का हिस्सा बनें
🔹 अपने मोहल्ले, गाँव और शहर में अभियान फैलाएं
🔹 इस कार्य को लेकर जागरूकता फैलाने में मदद करें
📞 संपर्क करें:
📍 Proton Education Trust, Janki Vihar, Behind Cement Factory, Near Rameshwaram Nursery, Phulera (Jaipur)
📞 8209041603 | 9928167550
🌐 www.protoneducationtrust.org
💡 संदेश:
“गाय न बोल सके, पर उसकी सुरक्षा हमारी भाषा बन सकती है।
चलिए, एक चमक के साथ एक जीवन बचाएं।”
#GlowCow #CowSafety #ProtonTrust #ReflectiveBelt #SaveLives
Nice work done by Proton education trust